26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

गरीबों को लूटकर अमीरों को लुटाना सरकार का मूल मंत्र: खरगे

Newsगरीबों को लूटकर अमीरों को लुटाना सरकार का मूल मंत्र: खरगे

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कारपोरेट समूहों के ऋण बट्टे खाते में डाले जाने की खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि ग़रीब जनता को लूट कर, अमीरों पर लुटाना मोदी सरकार की आर्थिक नीति का मूल मंत्र है।

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि पिछले नौ वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 12 लाख करोड़ रुपये के ऋण बट्टे खाते में डाले।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार खरबपति मित्रों के कर्ज बट्टे खाते में डालकर पिछले 9 वर्षों में 12 लाख करोड़ रूपये की “रेवड़ियां” बांट चुकी है। देश में आर्थिक असमानता 100 वर्षों में सबसे चरम पर है, पर मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों करोड़ रूपये अपने मित्रों पर लुटा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग़रीब जनता को लूट कर, अमीरों पर लुटाना मोदी सरकार की आर्थिक नीति का मूल मंत्र है।’’

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles