28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

आशियाना हाउसिंग की जून तिमाही की बिक्री बुकिंग 83 प्रतिशत बढ़कर 431 करोड़ रुपये

Newsआशियाना हाउसिंग की जून तिमाही की बिक्री बुकिंग 83 प्रतिशत बढ़कर 431 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़कर 430.97 करोड़ रुपये रही। मांग बढ़ने से कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़ी है।

एक साल पहले इसी अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 235.32 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 5.95 लाख वर्ग फुट की बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4.42 लाख वर्ग फुट थी।

देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने बीते वित्त वर्ष (2024-25) में 1,936.75 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

आशियाना हाउसिंग ने हाल ही में भिवाड़ी के सेक्टर 24 में अपनी प्रमुख आवासीय परियोजना ‘आशियना तरंग’ का छठा चरण पेश किया है।

कुल 2.71 एकड़ में विकसित होने वाली इस परियोजना में 192 प्रीमियम अपार्टमेंट होंगे। कंपनी इसमें से 117 अपार्टमेंट पहले ही बेच चुकी है, जिससे 68.23 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व प्राप्त हुआ है।

इस छठे चरण की परियोजना के मई 2028 में पूरा होने का अनुमान है।

कंपनी, समूह आवास परियोजनाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास निर्माण में एक प्रमुख कंपनी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

See also  Simplilearn Launches SimpliMentor GPT, the EdTech Industry's First AI-Powered Career Coach Revolutionizing Digital Upskilling

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles