26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

ग्रिप इन्वेस्ट ने बॉन्ड निवेशकों के लिए निवेश उत्पाद पेश किया

Newsग्रिप इन्वेस्ट ने बॉन्ड निवेशकों के लिए निवेश उत्पाद पेश किया

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) तय आय वाली योजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित ट्रेडिंग मंच ग्रिप इन्वेस्ट ने बुधवार को एक पुनर्निवेश उत्पाद ‘इनफिनिट’ पेश करने की घोषणा की। यह उत्पाद निवेशक बॉन्ड और प्रतिभूतिकृत बॉन्ड माध्यमों (एसडीआई) जैसी निश्चित रिटर्न वाली परिसंपत्तियों का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।

एक बयान के अनुसार, इनफिनिट को निश्चित रिटर्न वाले माध्यमों में पुनर्निवेश की समस्या को हल करने के लिए डिजायन किया गया है।

बॉन्ड निवेशकों की चुनौतियों पर ग्रिप के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निखिल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे निवेशकों को ब्याज भुगतान और पुनर्निवेश विकल्पों पर खुद नजर रखनी पड़ती है, जहां उन्हें अपनी पूंजी को चालू रखने के लिए एक के बाद एक निर्णय लेने पड़ते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पुनर्निवेश की प्रक्रिया छितराई हुई और गैर-कुशल है, खासकर खुदरा निवेशकों द्वारा अर्जित छोटे रिटर्न के लिए, जो अक्सर बेकार पड़े रहते हैं। यह न सिर्फ चक्रवृद्धि ब्याज को बाधित करता है, बल्कि समय के साथ मूल्य में गिरावट का भी कारण बनता है।

यहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “इस अड़चन के लिए हमारी प्रतिक्रिया इनफिनिट है। निवेशकों के लिए यह स्वत: -एसआईपी के माध्यम से मासिक बॉन्ड भुगतान को म्यूचुअल फंड में भेजकर उसी पोर्टफोलियो से 30 प्रतिशत तक अधिक रिटर्न प्रदान करता है।”

ग्रिप इन्वेस्ट को वेंचर हाईवे, स्ट्राइड वेंचर्स, आईटीआई कैपिटल और मल्टीप्लाई वेंचर्स जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। ग्रिप इन्वेस्ट के पास 30-45 आयु वर्ग के 35,000 से अधिक ग्राहक हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles