भुवनेश्वर, 23 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) की दो और बटालियन के गठन के लिए 2,080 पदों को मंजूरी दी है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों के कारण ऐसा किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया कि नए 2,080 पदों में से 1,944 नियमित होंगे, जबकि 136 ‘आउटसोर्स’ (बाहर से नियुक्त) होंगे।
इसके साथ ओआईएसएफ की बटालियन की संख्या चार हो जाएगी।
नयी बटालियन को तीसरी और चौथी बटालियन कहा जाएगा तथा ओआईएसएफ के तहत कुल पदों की संख्या 4,927 होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार राज्य में औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कदम उठा रही है…‘एक्सलंस ओडिशा-मेक इन ओडिशा 2025’ के बाद राज्य में औद्योगीकरण की प्रक्रिया में तेजी आई है।’’
सीएमओ के बयान में कहा गया कि राज्य में औद्योगिक माहौल और शांतिपूर्ण औद्योगिक गतिविधियों की आवश्यकता को समझे हुए माझी ने ओआईएसएफ के तहत दो और बटालियन को मंजूरी दी है।
राज्य सरकार ने पिछले आठ महीनों में ओडिशा पुलिस में 21,000 नए पदों का सृजन किया है।
गृह विभाग ने कहा कि नयी बटालियन में सभी पद पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे।
इसके साथ ही, विधि विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि राज्य सरकार ने ओडिशा में 56 नयी अदालतें स्थापित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री माझी ने नयी अदालतों के लिए 840 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।
स्वीकृत पदों में 56 दीवानी न्यायाधीश और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल