ब्रसेल्स, तीन जून (भाषा) भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेल्जियम की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचा। इस दौरान, वह बेल्जियम सरकार, प्रवासी भारतीय समुदाय, स्थानीय थिंक टैंक और मीडिया के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख से अवगत कराएगा।
ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रतिनिधिमंडल तीन से पांच जून तक बेल्जियम की यात्रा पर है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संघ (ईयू) के स्तर पर और बेल्जियम के प्राधिकारियों के साथ सीमा पार आतंकवाद, पहलगाम हमले तथा उस पर भारत की जवाबी कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत करेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों के खात्मे की भारत की इच्छा और दृढ़ संकल्प पर भी प्रकाश डालेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर प्रसाद के अलावा दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), गुलाम अली खटाना (भाजपा), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (भाजपा), एम थंबीदुरई (एआईएडीएमआईसी), एमजे अकबर (भाजपा) और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, “यूरोपीय संघ स्तर पर और बेल्जियम के प्राधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा प्रतिनिधिमंडल थिंक टैंक, मीडिया और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेगा।”
भाषा पारुल माधव
माधव