प्रयागराज, 23 जुलाई (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गैंगस्टर मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को टाल दी।
अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 31 जुलाई तय की है।
राज्य सरकार के वकील के अनुरोध पर न्यायमूर्ति समीर जैन ने यह आदेश पारित किया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सोलंकी ने कानपुर के जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एवं असामाजिक गतिविधियां (निरोधी) कानून के तहत दर्ज मामले में जमानत के लिए आवेदन किया है।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान