25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

गौरव गोगोई ने नए कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

Newsगौरव गोगोई ने नए कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

गुवाहाटी, तीन जून (भाषा) लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने मंगलवार को कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष के रूप में अपनी पारी की शुरुआत ‘जुज होबो’ (संघर्ष होगा) नारे के साथ की और पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार करने का आग्रह किया।

राज्य की इकाई प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालते हुए उन्होंने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को सत्ता से बाहर करने और इसकी जगह ‘‘सद्भाव और समावेशी विकास’’ के लिए काम करने वाली सरकार लाने का आग्रह किया।

उन्हें यहां राज्य कांग्रेस मुख्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बागडोर सौंपी, जिन्होंने चार साल से अधिक समय तक राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी की कमान संभाली।

पिछले सप्ताह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राज्य इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया था।

गोगोई को प्रदेश इकाई की कमान ऐसे समय में सौंपी गयी है, जब मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कांग्रेस नेता की ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर उन पर हमला कर रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले गोगोई ने कामाख्या मंदिर में दर्शन किए।

कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गोगोई ने कहा कि पार्टी समानता और समावेश की अपनी विचारधारा से प्रेरणा लेती रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू से लेकर हितेश्वर सैकिया और तरुण गोगोई जैसे नेताओं की विचारधारा से प्रेरित होकर हम मिलकर पार्टी को आगे ले जाएंगे।’’

गोगोई ने पार्टी के ‘चुनौतीपूर्ण चरण’ के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष बोरा की उनके नेतृत्व के लिए प्रशंसा की, और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन के खिलाफ उनके निर्णायक रुख और ‘धुबरी से सदिया रैली’ को पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले कदमों में से एक बताया।

गोगोई ने तीन कार्यकारी अध्यक्षों जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलिना तिर्की और प्रदीप सरकार के साथ शहर में पार्टी के मनबेंद्र शर्मा कॉम्प्लेक्स में एक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में लगभग 2,000 पार्टी सदस्य शामिल हुए और राजीव भवन से गोगोई के वहां पहुंचने पर उनका स्वागत करने व उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी।

शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभा को संबोधित किए जाने के दौरान मंच पर विभिन्न व्यक्तियों, समितियों, प्रकोष्ठों और पार्टी के विभागों द्वारा गोगोई, तीनों कार्यकारी अध्यक्षों और अन्य नेताओं का अभिनंदन जारी रहा।

पार्टी की प्रदेश इकई के अध्यक्ष के रूप में गोगोई ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ‘जुज होबो’ के नारे के साथ उतरेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम संघर्ष करेंगे और यह संघर्ष एक ऐसी सरकार बनाने के लिए होगा जो सभी वर्गों के बीच सद्भाव और समान विकास के लिए काम करेगी। मैं अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे आगे आने वाले कठिन संघर्ष के लिए खुद को तैयार रखें।’’

राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे दिवंगत तरुण गोगोई के बेटे गौरव ने किसानों से लेकर छात्रों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी वर्गों के लोगों से इस लड़ाई में कांग्रेस की मदद करने की अपील की।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई शनिवार को दिल्ली से अपने निर्वाचन क्षेत्र जोरहाट पहुंचे थे।

उन्होंने शिवसागर से गुवाहाटी तक तीन दिवसीय यात्रा की और सोमवार देर शाम शहर पहुंचे।

रैली विभिन्न स्थानों पर रुकी, जिनमें टीटाबोर, जोरहाट, नागांव, मोरीगांव और जगीरोड शामिल थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोगोई का अभिनंदन किया और उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles