25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

नीलांबुर उपचुनाव: पी. वी. अनवर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे; टीएमसी का नामांकन खारिज

Newsनीलांबुर उपचुनाव: पी. वी. अनवर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे; टीएमसी का नामांकन खारिज

मलप्पुरम (केरल), तीन जून (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए पी वी अनवर का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार के रूप में नामांकन मंगलवार को खारिज कर दिया, लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उनके द्वारा दाखिल नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अनवर के नामांकन के अलावा, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के ए. शौकत, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) नेता एम. स्वराज और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मोहन जॉर्ज सहित 13 अन्य उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार कर लिये गये।

निर्वाचन आयोग ने टीएमसी उम्मीदवार अनवर सहित सात नामांकन खारिज कर दिये। उपचुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों ने कुल 25 नामांकन दाखिल किए थे।

इससे पहले दिन में अनवर ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उनका नामांकन लंबित रखा गया है, क्योंकि उनकी पार्टी केरल में पंजीकृत नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय समिति की ओर से उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए एक पत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्टीकरण के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया है।

अनवर ने कहा कि भले ही टीएमसी त्रिपुरा और असम में पंजीकृत नहीं है, लेकिन उसके उम्मीदवारों को वहां पार्टी द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर पार्टी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून को अपराह्न 3 बजे है और उसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles