पथानमथिट्टा (केरल), तीन जून (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को राज्य में आंगनवाड़ी बच्चों के लिए संशोधित ‘मीनू’ का उद्घाटन किया।
मंत्री ने कहा कि चीनी और नमक को कम किए जाने तथा प्रोटीन युक्त भोजन की मात्रा बढ़ाकर बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के मकसद से नए ‘मीनू’ में तरह-तरह के अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की पेशकश की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री जॉर्ज ने आंगनवाड़ी के राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सवम कार्यक्रम के उद्घाटन पर इस परिवर्तित ‘मीनू’ की शुरूआत की घोषणा की।
आधिकारिक एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि पहली बार राज्य में एकीकृत ‘मीनू’ लागू किया जाएगा।
भाषा यासिर रंजन
रंजन