जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ‘आनलाइन फैंटेसी गेमिंग ऐप’ युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं और सरकार को इनको लेकर सख्त नियम बनाने चाहिए।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘ ‘ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग’ और ‘ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म’ का कारोबार देश में लगातार बढ़ता जा रहा है तथा तमाम युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया में आने वाली सूचनाओं से पता चलता है कि जल्दी अमीर बनने के लालच में लाखों युवा कर्ज में डूब चुके हैं क्योंकि वे बार-बार अपना पैसा दांव पर लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले आए हैं जब कर्ज बढ़ने के बाद वे आत्महत्या तक को मजबूर हो गए।
गहलोत ने कहा, ‘‘सरकार ने इन ‘ऑनलाइन गेमिंग ऐप’ को अनुमति दे रखी है परन्तु ये ऐप युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। सरकार को सख्त नियम बनाकर युवाओं को इनके जाल में फंसने एवं बर्बाद होने से बचाना चाहिए।’’
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बजरी माफिया को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसा लगता है बजरी माफिया के सामने राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है या फिर सरकार के नुमाइंदों की बजरी माफिया से मिलीभगत इतनी बढ़ गई है कि रोज जा रही जानों का भी कोई मूल्य नहीं रह गया है।’’
गहलोत के अनुसार बजरी माफिया व्यापारी, पुलिस, प्रशासन किसी पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं लेकिन पुलिस, प्रशासन और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार