33.8 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनाए जाएंगे

Newsदेहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनाए जाएंगे

देहरादून, 23 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून एवं हल्द्वानी में मरीजों के तीमारदारों के लिए विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा।

इस संबंध में बुधवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में दोनों मेडिकल कॉलेजों एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों में विश्राम गृह बनने से भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की रात्रि विश्राम एवं ठहरने की समस्या का समाधान होगा।

एमओयू के तहत सेवादान आरोग्य फाउंडेशन, दोनों मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए 350-350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण करेगा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन विश्राम गृहों में रात्रि विश्राम के लिए शयनागार में 55 रु प्रति बिस्तर तथा दो बिस्तरों वाले कमरे 300 रु प्रति कक्ष की दर से उपलब्ध होंगे। साथ ही, नाश्ता 20रु तथा भोजन 35 रु की दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा ।

इन विश्राम गृहों का संचालन एवं रखरखाव भी सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। यह एमओयू आगामी 20 वर्षों के लिए वैध होगा ।

विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्गमीटर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि विश्राम गृहों के निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी यह व्यवस्था करने की बात कही जिस पर संस्था ने सहमति व्यक्त की।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles