30.7 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

नगालैंड: बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 का हिस्सा धंसा

Newsनगालैंड: बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 का हिस्सा धंसा

कोहिमा, तीन जून (भाषा) नगालैंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ जिलों से फसलें नष्ट होने की खबर है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोहिमा जिले में किसामा हेरिटेज गांव के पास भूस्खलन की बड़ी घटना घटी, जबकि किग्वेमा-मिमा-चखाबामा सड़क पर भी भूस्खलन की बड़ी घटना हुई।

उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने किसामा हेरिटेज गांव के पास फेसमा गांव में सड़क धंसने के मद्देनजर घटना स्थल का दौरा किया, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 का 50 मीटर हिस्सा ढह गया।

राजमार्ग के इस हिस्से के ढहने से नगालैंड और मणिपुर के बीच संपर्क कट गया है।

जेलियांग ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और संपर्क बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनएचआईडीसीएल को फंसे हुए मालवाहक ट्रकों व यात्रियों के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने का निर्देश दिया और मणिपुर की जीवनरेखा के रूप में राजमार्ग के महत्व को देखते हुए स्थिति की गंभीरता पर जोर दिया।

जेलियांग ने कहा, “ 2013 के बाद से इस स्थान पर तीसरी बार सड़क धंसी है। स्थायी समाधान की लंबे समय से जरूरत है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग के लिए मंजूरी मांगी है।

पिछले महीने 31 मई की रात से सड़क धंसने लगी थी। लगातार बारिश के कारण हालत और खराब हो गये, जिससे राजमार्ग करीब चार फुट धंस गया।

सोमवार तक सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस गया।

धंसे हुए हिस्से में एक ट्रक फंस गया, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मणिपुर जाने वाले सौ से ज्यादा मालवाहक ट्रक रविवार से ही इस मार्ग पर फंसे हुए हैं।

जिला प्रशासन ने हल्के मोटर वाहनों के लिए एकतरफा वैकल्पिक मार्ग खोल दिया है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles