29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

उत्तराखंड : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे

Newsउत्तराखंड : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे

हरिद्वार, 23 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस की तत्परता से बुधवार को एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई जब उसने गंगा में नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा को डूबने से बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि हुड्डा हाथी पुल के पास गंगा स्नान कर रहे थे और इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख आसपास के श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

हुड्डा को गंगा की तेज धार में बहता देख मौके पर मौजूद जल पुलिस और 40वीं वाहिनी पीएसी के गोताखोर तुरंत ही अपनी राफ्ट के साथ गंगा में कूद गए और उन्हें बाहर निकाल लाए।

हुड्डा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आए हुए थे और जिस वक्त वह नदी की तेज धार में बहे, उस समय उनके दोस्त उनसे दूर दूसरे घाट पर स्नान कर रहे थे।

हुड्डा देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीत चुके हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हैं।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles