33.8 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

“मेटा का बड़ा कदम: किशोरों की सुरक्षा के लिए नए फीचर, लाखों आपत्तिजनक अकाउंट ब्लॉक”

Fast News"मेटा का बड़ा कदम: किशोरों की सुरक्षा के लिए नए फीचर, लाखों आपत्तिजनक अकाउंट ब्लॉक"

न्यूयॉर्क, 23 जुलाई (एपी) फेसबुक और इंस्टाग्राम के मलिकाना हक वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने मंचों का इस्तेमाल करने वाले किशोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को कुछ नये फीचर जारी किए।

इनमें किशोर उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने वाले अकाउंट के बारे में जानकारी देने और महज एक ‘टैप’ पर अकाउंट को ब्लॉक करने या उनकी शिकायत करने की सुविधा शामिल है।

मेटा ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि उसने ऐसे हजारों अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है, जो 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर यौन टिप्पणियां करने या उनसे अश्लील तस्वीरें साझा करने का अनुरोध करने में शामिल थे।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इनमें से 1,35,000 अकाउंट यौन टिप्पणी करने, जबकि 5,00,000 अन्य खाते “आपत्तिजनक तरीके से बातचीत करने” के लिए ब्लॉक किए गए हैं।

एपी पारुल आशीष

आशीष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles