33 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

“रूसी महिला के बच्चों के निर्वासन पर कर्नाटक हाईकोर्ट की रोक, बच्चों के हितों पर जोर”

Fast News"रूसी महिला के बच्चों के निर्वासन पर कर्नाटक हाईकोर्ट की रोक, बच्चों के हितों पर जोर"

बेंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक रूसी महिला के बच्चों के निर्वासन को अस्थायी रूप से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया है। अदालत ने संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन (यूएनसीआरसी) के अनुसार बच्चों के सर्वोत्तम हितों पर विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

न्यायमूर्ति एस सुनील दत्त यादव का यह निर्णय एक रिट याचिका पर सुनवाई के दौरान आया, जो बच्चों के खिलाफ जारी अचानक निर्वासन आदेश को चुनौती देने के लिए दायर की गई थी।

याचिकाकर्ता ने दलील दी कि निर्वासन प्रक्रिया में बच्चों के कल्याण की अनदेखी की गई तथा यूएनसीआरसी के सिद्धांतों का उल्लंघन किया गया। याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता बीना पिल्लई ने किया।

भारत सरकार की ओर से इस मामले में पेश हुए सहायक सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ने अदालत को बताया कि बच्चों के पास वर्तमान में वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज नहीं हैं। इस दलील के आधार पर, अदालत ने कहा कि इस स्तर पर तत्काल निर्वासन उचित नहीं है।

नीना कुटीना (40) को उनकी दो बेटियों प्रिया (6) और अमा (4) के साथ 11 जुलाई को उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में रामतीर्थ गुफा से पुलिस ने बचाया था। कुटीना वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद यहां रह रही थी।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles