श्रीनगर, तीन जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें इस सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घाटी के लिए रेलवे लिंक के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मोदी विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली वंदे भारत रेल सेवा का भी उद्घाटन करेंगे।
उपराज्यपाल ने लोगों से बड़ी संख्या में उद्घाटन स्थल पर एकत्र होने और इसे यादगार बनाने की अपील की।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश