27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

मेरा सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है: गडकरी

Newsमेरा सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है: गडकरी

देहरादून, तीन जून (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उनका सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है, जिसमें लोग ऊपर ही ऊपर यहां से वहां सफर कर सकें।

यहां एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून में बहुत यातायात जाम रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार मैं हवाई जहाज से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता हूं। एक बार गाड़ी से भी आया हूं, यहां अंदर (यातायात जाम की) बहुत समस्या है।’’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान मौजूद थे।

गडकरी ने कहा, ‘‘मेरा एक सपना है कि मैं हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस देहरादून में शुरू करना चाहता हूं। जो ऊपर ही चलेगी। सवा सौ-डेढ़ सौ लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी से कहेंगे कि वह उन्हें इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजें। गडकरी ने कहा कि सब कुछ संभव है। उन्होंने युवा छात्रों से कहा, ‘‘आपको समस्याओं को समझना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समस्याओं को अवसरों में बदल देते हैं, जबकि कुछ लोग इसके उलट अवसरों को समस्याओं में बदल देते हैं।

भाषा दीप्ति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles