27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरू की सड़कों पर उमड़ा ‘लाल समंदर’

Newsआरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरू की सड़कों पर उमड़ा ‘लाल समंदर’

बेंगलुरू, तीन जून (भाषा) जोश हेजलवुड ने जैसे ही मैच की आखिरी गेंद फेंकी , बेंगलुरू की सड़कों पर लाल जर्सी पहने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के समर्थकों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा और ‘आरसीबी और कोहली ’ के शोर से आसमान गूंज गया ।

बड़े बड़े सितारों से सजी आरसीबी की टीम को पिछले 18 साल में यह मौका नहीं मिला था । कभी चेन्नई में जश्न मना तो कभी मुंबई में । कोलकाता, हैदराबाद और जयपुर में भी जीत का यह जश्न मनता आया लेकिन बेंगलुरू में निराशा छाई रही ।

तीन जून को पहली बार बेंगलुरू के लोगों ने इसे अनुभव किया । ‘ई साला कप नामडे ( इस साल कप हमारा होगा ) का नारा ‘ई साला कप नामुडु ( इस साल कप हमारा है ) में बदल गया ।

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने एक्स पर लिखा ,‘‘ आपने कर्नाटक के हर व्यक्ति का सपना इस जीत से साकार कर दिया है । पूरी आरसीबी आर्मी के लिये यह भावुक पल । कर्नाटक को गर्व है ।’’

आरसीबी के पूर्व कप्तान और भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा ,‘‘ आरसीबी को बधाई । इतने लंबे इंतजार के बाद शानदार जीत ।’

सड़कों पर बाइक और कार पर लोग आरसीबी के बैनर और झंडे लेकर निकल पड़े ।

अब उन्हें इंतजार है अपने चैम्पियंस का । मानसून के मौसम में हरा भरा दिख रहा बेंगलुरू अगले कुछ दिन लाल रंग में रंगा दिखेगा ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles