जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान में इस सप्ताहांत से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। वहीं 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में राजस्थान में कई जगह बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अटरू (बारां) में 89.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना