नयी दिल्ली, तीनजून (भाषा) पिछले महीने ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को मुक्त करा लिया गया है। यह जानकारी भारत स्थित ईरानी दूतावास ने मंगलवार को तेहरान में मीडिया की खबरों के हवाले से दी।
पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह लापता भारतीयों के मामले में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है।
ईरानी दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तीन लापता भारतीय नागरिक मुक्त करा लिये गये हैं।’
उसने कहा, ‘‘ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को ढूंढकर छुड़ा लिया है।’’
भाषा अमित सुरेश
सुरेश