नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड के कलाकारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का 792 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसके लिए मूल्य दायरा 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी का आईपीओ एक अगस्त को बंद होगा।
यह आईपीओ पूर्णतः नए शेयरों का निर्गम है, और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
इस नए निवेश से प्राप्त राशि का उपयोग इसकी अनुषंगी कंपनियों, रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि इसकी चालू परियोजनाओं- अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण, के विकास और निर्माण लागत का आंशिक वित्तपोषण किया जा सके। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि के एक भाग का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रवर्तित कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपर है जो मुंबई में आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी का मुख्य ध्यान अल्ट्रा लक्जरी खंड (बहुत महंगे) और पश्चिमी उपनगरों में लक्जरी खंड में पुनर्विकास परियोजनाओं पर है।
कंपनी ने 30 जून, 2025 तक पांच परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, पांच परियोजनाएं प्रक्रिया में हैं और 11 परियोजनाएं आने वाली हैं।
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी की परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 19 प्रतिशत बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 461.57 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 90 प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 120 करोड़ रुपये था।
भाषा अनुराग अजय
अजय