टोंक/जयपुर, 24 जुलाई (भाषा):
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर सवाल उठाए और इस घटनाक्रम के कारणों का खुलासा करने की मांग की।
टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा, “इस तरह अचानक इस्तीफा दिया जाना इस बात की पुष्टि करता है कि भाजपा और केंद्र सरकार को न संविधान की, न संवैधानिक संस्थाओं की, और न ही उच्च पदों की कोई परवाह है।”
उन्होंने कहा कि वह इस दावे पर विश्वास नहीं करते कि धनखड़ ने केवल स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया होगा। पायलट ने कहा, “जरूर कोई दबाव या विवाद रहा होगा। पर्दे के पीछे कुछ हुआ है और सरकार को इसकी सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिए।”
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था।
पायलट ने यह भी कहा, “यह देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। यदि एक किसान पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति को अचानक पद छोड़ना पड़े, तो यह साधारण बात नहीं है। केंद्र को बताना चाहिए कि ऐसी क्या विशेष परिस्थितियाँ थीं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग युवाओं की बात करते हैं, उन्हें उनके लिए काम करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास युवाओं या जनता के मुद्दों के लिए समय नहीं है।”
राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए पायलट ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। “कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं दिख रहा है और सरकार के रोजगार व विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं,” उन्होंने आरोप लगाया।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र