जयपुर: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान में इस सप्ताहांत से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से 26 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की स्थिति बन सकती है, जबकि 27 और 28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की स्थिति बन सकती है, जबकि 27 और 28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश
बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा बारिश बारां ज़िले के अटरू में हुई, जहां 89.0 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और संभावित जलभराव व बाढ़ जैसी स्थितियों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।