26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली: चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

Newsदिल्ली: चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सेंधमारी करने और कार चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से चोरी की चार गाड़ियां, सोने-चांदी के जेवर और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए हैं।

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निधिन वलसन ने बताया कि आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजवीर सिंह (24) और गुरदीप सिंह (21) तथा महाराष्ट्र निवासी करन सिंह (21) के रूप में हुई है। उन्हें 20 जुलाई को पहाड़गंज इलाके के चित्रगुप्त रोड के पास से पकड़ा गया।

उनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी और सेंधमारी के 15 मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी ने बताया, ‘‘खुफिया जानकारी मिलने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के आधार पर जाल बिछाया गया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों में संलिप्तता कबूल की है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह मुख्य रूप से रिहायशी इलाकों और दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था तथा विशेष औजारों से घरों में सेंध लगाकर वाहन चुराता था।

डीसीपी ने बताया कि चोरी की एक मोटरसाइकिल का मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने में दर्ज है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइक बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना राजवीर सिंह 2020 में डीबीजी रोड थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और उस पर दिल्ली में तीन अन्य मामले दर्ज हैं।

See also  57 साल बाद अर्जेंटीना की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति माइली से करेंगे मुलाकात

वलसन ने बताया, ‘‘राजवीर गिरोह का सरगना था और वारदात की साजिश रचता था व क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभाता था, जबकि गुरदीप और करन रैकी करने, चोरी करने और चोरी का सामान छिपाने में उसकी मदद करते थे।’’

पुलिस के अनुसार जिन मामलों का खुलासा हुआ है वे मध्य, उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिल्ली के कई जिलों से जुड़े हैं।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए जांच जारी है।

भाषा राखी नोमान

नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles