26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पंत फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे, कवर के तौर पर जगदीशन टीम में शामिल होंगे

Newsपंत फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे, कवर के तौर पर जगदीशन टीम में शामिल होंगे

(भरत शर्मा)

मैनचेस्टर, 24 जुलाई (भाषा) ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण मौजूदा टेस्ट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी नहीं निभा पाएंगे लेकिन बृहस्पतिवार को दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगदीशन इस स्टार खिलाड़ी के कवर के रूप में भारतीय टीम जुड़ेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि इस अहम मुकाबले में पंत टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध रहेंगे।

पंत बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। तब वह 37 रन पर खेल रहे थे। दाहिने पैर में चोट लगने के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और स्कैन के लिए गए।

बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

इससे पहले बोर्ड से शुरुआत में संकेत मिले थे कि पंत श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और उनके कवर के तौर पर इशान किशन को बुलाया जाएगा। हालांकि बाद में पता चला कि जगदीशन पांचवें टेस्ट से पहले चोटिल पंत के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़ने के लिए ब्रिटेन आ रहे हैं।

पंत की गैरमौजूदगी में जगदीशन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरने पर ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर पंत का अभिवादन किया।

See also  कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में महिला सुरक्षा पर चिंता जताई, त्वरित अदालतों की मांग की

भारत ने 314 रन के स्कोर पर शारदुल ठाकुर के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया जिसके बाद पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे।

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आक्रामक अंदाज के कारण विश्व क्रिकेट में खास जगह बनाई है। उन्होंने इस श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अतिरिक्त स्कैन के बाद पंत अपने चोटिल पैर को सहारा देने के लिए ‘मून बूट’ (एक सुरक्षात्मक ऑर्थोपेडिक जूते) पहनकर स्टेडियम पहुंचे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वह अगले छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। इशान किशन को कवर के तौर पर बुलाया जाएगा। उनकी मेटाटार्सल हड्डियों (टखने और पैर के अंगूठे के बीच स्थित पांच हड्डियों का समूह) में फ्रैक्चर लगता है। यह बिल्कुल भी अच्छी स्थिति नहीं है।’’

पंत के दाहिने पैर से बहते खून को देखकर चोट की गंभीरता स्पष्ट नजर आ रही थी। उनके प्रभावित हिस्से में काफी सूजन भी थी।

भारतीय टीम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह क्रमशः कमर में दर्द और उंगली की चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।

किशन ने हाल ही में नॉटिंघमशर के लिए दो काउंटी मैच खेले थे। वह टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड लॉयंस का सामना करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे, हालांकि यह 26 वर्षीय खिलाड़ी दोनों मैचों में से किसी में भी नहीं खेला था।

See also  SatSure Joins Pixxel, PierSight, and Dhruva Space as the Winning Consortium for IN-SPACe led Public-Private Partnership for Building India's National Earth Observation Constellation

टीम प्रबंधन केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने के लिए भी कह सकता है, लेकिन उन्होंने 2023-24 सत्र में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है।

टीम के अन्य विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में नहीं रखा गया था।

श्रृंखला में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने तब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी।

इस स्टार खिलाड़ी ने 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना के कारण बाहर रहने के बाद पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।

भाषा पंत सुधीर नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles