25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सरकार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले

Newsसरकार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सरकार ने एक मई को 22,805 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘ईसीएमएस के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

सरकारी सूत्र के अनुसार, अनुमोदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और चयनित परियोजनाओं की घोषणा सितंबर में होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना को घरेलू और विदेशी दोनों कंपनियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’

सूत्रों ने पहले बताया था कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन उन बड़ी कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने इस योजना में रुचि दिखाई है।

हाल ही में, डिक्सन ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों… चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लि. और कुनशान क्यू टेक्नोलॉजी की भारतीय इकाई… के साथ मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के विनिर्माण और बिक्री के लिए अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र में मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को दूर करना है।

भाषा रमण अजय

अजय

See also  "बम की धमकी के बाद इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles