26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद शार्पशूटर गिरफ्तार

Newsदिल्ली में मुठभेड़ के बाद शार्पशूटर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हरियाणा के रोहतक में हाल में हुई एक हत्या के सिलसिले में वांछित हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े एक शार्पशूटर को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रोहतक के मदीना गांव के निवासी दीपक धनखड़ (23) को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लग गई और बाद में उसे रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि धनखड़ के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

रोहतक के रिटोली गांव के अनिल कुमार (47) को हाल में 2022 में दर्ज एक दोहरे हत्याकांड मामले में जमानत पर रिहा किया गया था। कुमार ने गिरोह के नेता हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई और चाचा की हत्या कर दी थी।

कथित तौर पर हत्याओं का बदला लेने के लिए एक जून को कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने तीन जून को शाम रोहिणी सेक्टर-35 में दादा लेखराम चौक के पास धनखड़ के लिए जाल बिछाया।

पुलिस ने बतया, ‘‘रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपी जब मोटरसाइकिल पर आ रहा था तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। तभी वह अपना संतुलन खो बैठा और गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर तीन राउंड गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया।’’

See also  जाली दस्तावेज मामले में उमर अंसारी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, हालांकि दो अधिकारी गोली लगने से बाल-बाल बच गए।

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles