25.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

मध्यप्रदेश के झाबुआ में ट्रक के वैन पर पलटने से नौ लोगों की मौत, दो घायल

Newsमध्यप्रदेश के झाबुआ में ट्रक के वैन पर पलटने से नौ लोगों की मौत, दो घायल

झाबुआ (मध्यप्रदेश), चार जून (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे एक ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे हुई जब कुछ लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं।

बताया जाता है कि मरने वालों में दो परिवारों के लोग शामिल हैं।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दो परिवारों के थे और वे भावपुरा में एक विवाह समारोह से मेघनगर तहसील के अंतर्गत अपने पैतृक गांव शिवगढ़ महुदा लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान मुकेश खापेड़ (40), सावली खापेड़ (35), विनोद खापेड़ (16), पायल खापेड़ (12), माधी बामनिया (38), विजय बामनिया (14), कांता बामनिया (14), रागिनी (9) और अकली परमार (35) के रूप में हुई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए थांदला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles