सीकर, 24 जुलाई (भाषा):
राजस्थान के सीकर जिले में एक स्कूल शिक्षिका पर छठी कक्षा की छात्रा को कथित रूप से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
शिकायत स्थानीय निवासी भंवर सिंह द्वारा नीम का थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘सेंट जेवियर्स सेकेंडरी स्कूल’ की एक शिक्षिका उनकी पोती को धर्म परिवर्तन के लिए बरगला रही थी और विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई।
पुलिस के अनुसार, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि शिक्षिका ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जबकि प्राथमिकी बुधवार शाम दर्ज की गई।
हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है। स्कूल निदेशक ने कहा कि छात्रा अपनी कॉपी लाना भूल गई थी, जिसके कारण शिक्षिका ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि छात्रा की मां के कहने पर शिक्षिका ने उसे डांटा और हल्की पिटाई की।
निदेशक ने यह भी कहा कि छात्रा के पिता ने बाद में फोन कर बेबुनियाद आरोप लगाए, जिनका कोई प्रमाण नहीं है।
मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने आरोपों को गंभीर बताते हुए शिक्षिका और स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की भी वकालत की।
पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इसकी जांच जारी है।