27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

आंध्र मंत्रिमंडल ने 80,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी, मेट्रो परियोजनाओं को हरी झंडी

Newsआंध्र मंत्रिमंडल ने 80,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी, मेट्रो परियोजनाओं को हरी झंडी

अमरावती, 24 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम मेट्रो के लिए निविदाएं आमंत्रित करने और विजयवाड़ा मेट्रो को मंजूरी देने समेत 80,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पार्थसारथी ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि इन मंजूरियों से 1.5 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, जिससे आंध्र प्रदेश निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा।

सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्थसारथी ने कहा, ‘लगभग 80,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन निवेशों से 1.5 लाख तक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण नीति के चौथे संस्करण को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों का विकास करना है।

मंत्रिमंडल ने विशाखापत्तनम में फिनोम पीपल प्राइवेट लिमिटेड को 200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 4.45 एकड़ भूमि के आवंटन को भी मंजूरी दी, जिससे 2,500 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

मंत्री ने बताया कि बैठक में विशाखापत्तनम मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण के 40 प्रतिशत तक कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसकी अनुमानित लागत 11,498 करोड़ रुपये होगी।

इसी प्रकार, मंत्रिमंडल ने दो गलियारों वाली विजयवाड़ा मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी, जिसकी अनुमानित लागत 10,118 करोड़ रुपये है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

See also  Pearl Academy, the Only Design Education Institution at India Couture Week, Presents Falguni Shane Peacock; Students Work Backstage with India''s Top Designers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles