23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली में ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति देने के लिए नीति लाएंगे: खट्टर

Newsदिल्ली में ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति देने के लिए नीति लाएंगे: खट्टर

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार जल्द ही दिल्ली में ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति देने के लिए एक नीति लाएगी।

उन्होंने कहा कि साथ ही बहुमंजिला इमारतों को ‘हैंगिंग वे’ के जरिए मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा जाएगा।

‘हैंगिंग वे’ से मंत्री का तात्पर्य एक ऊंचे मार्ग से था, जिससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी।

‘एनडीटीवी रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025’ में मंत्री ने कहा कि शहरीकरण तेजी से हो रहा है और भूमि एक सीमित संसाधन है, इसलिए सीमित स्थान का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऊपरी स्थान का उपयोग करने की आवश्यकता है। कई शहर ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) को अपना रहे हैं, जिसके तहत वे मेट्रो लाइन के साथ बहुमंजिला इमारतों की अनुमति दे रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के लिए हम जल्द ही ऊंची इमारतों के निर्माण के लिए एक नीति पेश करेंगे।’’

मौजूदा मास्टर प्लान 2021 के अनुसार, बिना लिफ्ट वाले आवासीय भूखंड पर केवल भूतल और तीन मंजिला इमारतें ही बनाई जा सकती हैं। अगर भूखंड का आकार 2,000 वर्ग मीटर से ज़्यादा है, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति देता है।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

See also  चांदी का वायदा भाव 465 रुपये बढ़कर 1,16,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles