धार, 24 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में एक समूह द्वारा किए गए हमले और अपमान से परेशान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस सिलसिले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के कानवान गांव में हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने संवाददाताओं से कहा, ’25 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सोमवार को कुछ लोगों ने उसके चरित्र के संदेह में पीटा, उसके बाल खींचे और उसे घसीटते हुए पुलिस थाने ले आए।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महिला और दूसरे समूह की काउंसलिंग की गई और उन्हें घर जाने दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मामला दर्ज कराया, जिसके बाद दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसी शाम महिला ने जहर खा लिया और बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी जोड़ा।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक महिला का एक व्यक्ति के साथ संबंध था और इस व्यक्ति की पत्नी तथा अन्य लोग उसे पुलिस थाने लेकर आए।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत