राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक सरकारी स्कूल की छत बारिश के कारण भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के दौरान 5 बच्चों की मौत हो गई और 30 ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हो गए। फिलहाल सभी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
दरअसल यह हादसा मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब कक्षा में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अचानक बारिश के चलते कमजोर छत भरभराकर गिर पड़ी और छात्र मलबे में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं क्लास के हैं।
युद्ध स्तर पर काम शुरू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, जेसीबी मशीन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
मंत्री मदन दिलावर ने हादसे को लेकर जताया दुख
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने कहा कि “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।”