23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

थाईलैंड के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Newsथाईलैंड के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पांच सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी जिसके बाद गत चैम्पियन जापान और सिंगापुर से खेलना है ।

हॉकी इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी । पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पूल बी में जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ रखा गया है । पूल ए में मेजबान चीन, कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपै हैं ।

टूर्नामेंट चीन के हांगझोउ में पांच से 14 सितंबर तक खेला जायेगा । इसके विजेता को 2026 विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा ।

भारत को छह सितंबर को जापान से खेलना है जबकि आठ सितंबर को सिंगापुर से मुकाबला होगा ।

भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा ,‘‘ पूल बी में गत चैम्पियन जापान के साथ होने से हमें अच्छी चुनौती मिलेगी और खुद को आंकने का मौका भी । हम चतुर और अनुशासित हॉकी खेलने का प्रयास करेंगे । हमारा लक्ष्य विश्व कप में सीधे जगह बनाना है ।’’

हर पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी जहां सभी को एक दूसरे से एक बार खेलना है । यहां से शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

See also  ईरान ने इजराइल के साथ युद्ध की कवरेज को लेकर पत्रकार के परिवार को हिरासत में लिया: ईरान इंटरनेशनल चैनल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles