27.5 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

सॉफ्ट पॉर्न ऐप्स पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, ULLU और ALTT सहित कई OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

NewsNationalसॉफ्ट पॉर्न ऐप्स पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, ULLU और ALTT सहित कई OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

भारत सरकार ने अश्लील और अनुचित डिजिटल सामग्री के प्रसार को रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स सहित कई स्ट्रीमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। अश्लील कॉन्टेंट की शिकायतें सामने आने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि सॉफ्ट पॉर्न ऐप्स पर सरकार की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। इन ऐप्स के खिलाफ कई नागरिकों और संगठनों से शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायत मिलने के दौरान सरकार ने पाया कि 18 प्लस वाले OTT चैनल कॉन्टेंट आईटी नियमों 2021 और आईपीसी की धारा 292/293 का उल्लंघन कर रहे थे।

इन ऐप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध 

भारत सरकार के फैसले के बाद निम्नलिखित ऐप्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें  बिग शॉट्स ऐप, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज़, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स, ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

एप्स विभिन्न कानूनों का करते पाए गए उल्लंघन 

जांच के दौरान पाया गया कि ये ऐप्स भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 294, और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे थे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles