27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

यह सोचना गलत है कि ‘मोदी इज इंडिया’, इंडिया इज नरेन्द्र मोदी’: कांग्रेस

Newsयह सोचना गलत है कि ‘मोदी इज इंडिया’, इंडिया इज नरेन्द्र मोदी’: कांग्रेस

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले के बाद बुधवार को पलटवार किया और कहा कि सत्तापक्ष की यह सोच गलत है कि ‘‘नरेन्द्र मोदी भारत हैं और भारत नरेन्द्र मोदी है।’’

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार की विदेश नीति ‘सरेंडर नीति’ बन गई है।

भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ‘‘सरेंडर’’ (आत्मसर्मण) संबंधी टिप्पणी कर सशस्त्र बलों का अपमान करने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को कमतर आंकने के समान है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पड़ोसी देश के समर्थन में बोलने के मामले में पाकिस्तानी सेना प्रमुख, उसके प्रधानमंत्री और वहां के आतंकवादी सरगनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कटाक्ष एक ‘‘बीमार और खतरनाक मानसिकता’’ को दर्शाते हैं।

खेड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा के लोग पिछले 11 साल से ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म बना रहे थे, लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वह निकली ‘नरेंदर का सरेंडर’।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, बल्कि वह इंसान के चरित्र में होती है। भाजपा-आरएसएस के लोगों का इतिहास ही कायरता का रहा है। जब ऐसा व्यक्ति देश की बागडोर संभालता है तो देश का भविष्य खतरे में आ जाता है, जो हम वर्तमान में देख भी रहे हैं।’’

See also  Eveready Launches India's 1st Ever Hybrid Torch with Sonakshi Sinha-starrer 'Nikita Roy'

खेड़ा ने कहा, ‘‘जब बहादुर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गर्दन दबोच रखी थी, तभी ट्रंप का एक फोन आया और नरेन्द्र मोदी ‘सरेंडर’ कर गए। ट्रंप ने कई बार कहा कि हमने व्यापार की धमकी देकर सीजफायर कराया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने आज तक ट्रंप का जवाब नहीं दिया। ये जवाब देंगे भी नहीं, क्योंकि ‘नाम नरेन्द्र, काम सरेंडर’, यह असलियत है।’’

उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जो लोग कह रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी के सरेंडर का मतलब है, भारत का सरेंडर करना… वो ठीक से समझ लें, यह देश 140 करोड़ लोगों का है, ये सबका उतना ही है, जितना नरेन्द्र मोदी का है।

खेड़ा ने कहा, ‘‘यह सोच गलत है कि ‘मोदी इज इंडिया’, इंडिया इज नरेन्द्र मोदी’ (नरेन्द्र मोदी भारत हैं और भारत नरेन्द्र मोदी है)’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले एक महीने से पूछ रहे हैं कि देश के आत्मसम्मान के साथ यह सौदा क्यों हुआ, संघर्षविराम आखिर किन शर्तों पर किया गया और हाफिज सईद, अजहर मसूद जैसे आतंकी कहां हैं?’’ लेकिन हमें पिछले एक महीने से जवाबों की जगह सिर्फ सस्ते डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं।’’

काग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह देश और सेना मजबूत हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ‘‘कायर’’ हैं।

खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल में हर बार उनका ‘सरेंडर’ ही देखने को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह कहते थे कि काला धन लाएंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, चीन को लाल आंखें दिखाएंगे, लेकिन सरेंडर कर बैठे। चीन के नाम पर ऐसा हाल हो जाता है कि मुंह खोलते ही क्लीनचिट दे देते हैं। चीन का नाम ले नहीं पाते और पूर्वोत्तर के लोगों के रंग -रूप का मजाक उड़ाते हैं, गणेश जी का अपमान करते हैं।’’

See also  Peer-Reviewed Study in Nature Scientific Reports Demonstrates Non-Invasive Fat Reduction Using Alma's Energy-Based Technology

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र बनें, सरेंडर न करें।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles