एंकरेज (अमेरिका), चार जून (एपी) पर्यावरणविदों ने अलास्का में तेल और गैस के नए खनन को लेकर ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है और कहा है कि इससे जलवायु संकट में वृद्धि हो सकती है।
दर्जनों प्रदर्शनकारी एंकरेज में गवर्नर माइक डनलेवी द्वारा आयोजित वार्षिक अलास्का सतत ऊर्जा सम्मेलन के आयोजन स्थल के बाहर एकत्र हुए, जहां अमेरिका के आंतरिक मामलों के मंत्री डग बर्गम, ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट और पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली ज़ेल्डिन मुख्य वक्ता थे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे जिन पर ‘‘अलास्का बिकाऊ नहीं है’’ और ‘‘हमारी सार्वजनिक जमीनों की रक्षा करें’’ जैसे नारे लिखे थे।
साराह फुरमैन नामक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमें यह बहुत ही कपटपूर्ण लगता है कि वे इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं और वास्तविक समाधानों के बारे में बात नहीं कर रहे।’’
ग्विचिन निवासी प्रदर्शनकारी रोशेल एडम्स ने आर्कटिक राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य के तटीय मैदान पर तेल और गैस खनन की अनुमति देने के लिए जारी प्रयासों पर चिंता जताई।
पर्यावरणविदों ने कहा कि संबंधित खनन से जलवायु संकट में वृद्धि होगी।
एपी नेत्रपाल नरेश
नरेश