30.6 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

हरदोई में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया

Newsहरदोई में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया

हरदोई (उप्र), चार जून (भाषा) हरदोई जिले में पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक ने बुधवार को एक बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस घटना के विरोध में महिला के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इसरापुर गांव की निवासी रामश्री (70) खोया बेचने जा रही थी तभी उसी के गांव के निवासी पंचम ने उसे ललकारा।

उन्होंने बताया कि महिला भागकर पड़ोस के एक घर में घुस गई, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और महिला को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के मकसद का पता नहीं लगाया जा सका है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है और वह कुछ समय पहले पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles