29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अगर जांच में मुंडे को बरी किया जाता है, तो उन्हें ‘अवसर’ मिलेगा : अजित पवार

Newsअगर जांच में मुंडे को बरी किया जाता है, तो उन्हें ‘अवसर’ मिलेगा : अजित पवार

पुणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को यहां बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा कि अगर धनंजय मुंडे को उनके खिलाफ चल रही जांच में बरी कर दिया जाता है, तो उन्हें एक ‘अवसर’ दिया जाएगा।

पवार, संभवतः बीड के सरपंच हत्याकांड का संदर्भ दे रहे थे, जिस वजह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक को देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था।

बीड के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की पिछले साल नौ दिसंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।

इस मामले के सामने आने से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

इस मामले में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष और यहां तक कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी परली से विधायक को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी।

मुंडे ने इस साल चार मार्च को इस्तीफा दे दिया था।

राकांपा प्रमुख पवार ने मुंडे के राज्य का कृषि मंत्री रहते हुए (जुलाई 2023 से नवंबर 2024 के बीच) उपकरणों की खरीद और वितरण में घोटाले का आरोप लगाने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मुंडे को क्लीन चिट दे दी गई, लेकिन फिर भी उन्हें मानसिक तनाव सहना पड़ा।”

पवार ने कहा, “एक अन्य मामले में न्यायिक जांच जारी है। एक बार यह पूरी हो जाए, फिर तथ्य सामने आ जाएंगे। अगर यह पता चलता है कि उनका (मुंडे का) किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है, तो हम उन्हें एक अवसर (मंत्री पद का स्पष्ट संदर्भ) देंगे।”

See also  दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने को 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी शुरू: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles