28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

Newsप्रतापगढ़ में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़ (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ ज़िला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर अंतू थाना क्षेत्र के अमेठी चिलबिला मार्ग पर स्थित लोहिया नगर बाज़ार में शुक्रवार शाम सात बजे एक तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने देर शाम बताया कि थाना अंतू क्षेत्र के पश्चिम गांव निवासी आदित्य विश्वकर्मा (19) व मनोज विश्वकर्मा (23) मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहिया नगर बाज़ार आए थे, जहां एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

लाल ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना

See also  Renowned Vastu Consultant Manoj Jain calls for celebrating 'Jain Meal Day' on Mahavir Jayanti

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles