जम्मू, 25 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने राज्य का दर्जा बहाल होने में देरी के मुद्दे पर चर्चा करने और जल्द से जल्द इसकी बहाली के लिए एक आम रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।
कांग्रेस नेता ने वंदे भारत ट्रेन से नयी दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हम छह महीने से अधिक समय से सड़कों पर हैं और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में आंदोलन कर रहे हैं और धीरे-धीरे इसे तेज कर रहे हैं।’’
कर्रा ने कहा, ‘‘हम राज्य के दर्जे पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक विशेष सत्र चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘हमने पहले श्रीनगर चलो, फिर जम्मू चलो और फिर दिल्ली चलो का आह्वान किया, प्रेस वार्ता के माध्यम से लगातार इसकी सूचना दी और सभी राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संगठनों से संघर्ष का समर्थन करने की अपील की।’’
भाषा शोभना रंजन
रंजन