26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

दिल्ली के नांगल ठाकरान में मिला एक व्यक्ति का शव

Newsदिल्ली के नांगल ठाकरान में मिला एक व्यक्ति का शव

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नांगल ठाकरान इलाके में शनिवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति मृत मिला, जिसके गले, छाती और पेट पर चाकू के हमले के निशान थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नांगल ठाकरान गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में हमारे पास एक फोन कॉल आयी और बताया गया कि चाकू से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने मोहित को खून से लथपथ पाया और उसके गले, छाती एवं पेट समेत शरीर पर कई घाव थे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

पुलिस ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम संदिग्धों की पहचान करने तथा अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं तथा स्थानीय लोगों, मोहित के मित्रों और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles