मैनपुरी (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार सुबह मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय छात्रा को एक युवक ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली थाने के प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने कहा, “किला की बजरिया स्थित रानी का शिव मंदिर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह घटना हुई। दिव्यांशी राठौर (21) पूजा कर रही थी, तभी उसी के इलाके का राहुल दिवाकर (24) ने उस पर गोली चला दी, जिससे दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पेट और अन्य जगहों पर गोली लगी है। हमले के बाद राहुल वहां से भाग गया।”
उन्होंने बताया कि दिव्यांशी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सिंह ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह एकतरफा प्यार का मामला प्रतीत होता है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।”
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि राहुल दिवाकर को पुलिस मुठभेड़ के बाद ओरांड्या मंडल गांव के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि राहुल के पैर में गोली लगी है।
भाषा सं राजेंद्र नेत्रपाल जोहेब
जोहेब