भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा में एक वन अधिकारी को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में राज्य सतर्कता विभाग ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सर्तकता विभाग ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के पास से 1.43 करोड़ रुपये नकद, एक बहुमंजिला इमारत, तीन फ्लैट, दो महंगे भूखंड, 1.33 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना, 4.6 किलोग्राम चांदी और दो कार जब्त कीं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विभाग ने बयान में कहा, ‘‘कोरापुर के जयपुर वन रेंज में डिप्टी रेंजर नेपक को ओडिशा सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में जयपुर के विशेष न्यायाधीश, सतर्कता विभाग की अदालत में पेश किया जाएगा।’
बयान में बताया गया कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले की जांच जारी रहेगी।
सतर्कता विभाग ने नेपक से जुड़े छह परिसरों पर शुक्रवार को छापा मारा था।
भाषा
राखी सिम्मी
सिम्मी