26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

मणिपुर: इंफाल घाटी के पांच जिलों से 90 आग्नेयास्त्र, 728 गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त

Newsमणिपुर: इंफाल घाटी के पांच जिलों से 90 आग्नेयास्त्र, 728 गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त

इंफाल, 26 जुलाई (भाषा) मणिपुर के पांच जिलों में कई अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने शनिवार को कम से कम 90 आग्नेयास्त्र और 700 से अधिक गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में कई स्थानों पर एक साथ समन्वित अभियान शुरू किया गया।

मणिपुर पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 90 हथियार जब्त किए गए, जिनमें एके सीरीज के तीन, एक एम16 राइफल, पांच इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी, चार एसएलआर, 20 पिस्तौल, चार कार्बाइन, सात .303 राइफल और आठ अन्य राइफल शामिल हैं।

इसमें कहा गया है, ‘कुल 728 गोला-बारूद और विस्फोटक में 21 ग्रेनेड और छह आईईडी शामिल हैं। इसके अलावा 21 मैगजीन और 24 वायरलेस हैंडसेट भी जब्त किए गए।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles