शिक्षा विभाग के हालिया आदेश ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। आदेश में विभागीय कर्मचारियों, जिनमें शिक्षकों को भी शामिल किया गया था, को भेड़ और पशुधन संग्रहण कार्यों में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे।
इस आदेश पर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी के दायरे से बाहर है और इससे शिक्षा जैसे गंभीर कार्य को हाशिये पर डालने का संदेश जाता है। बढ़ते विरोध के बीच विभाग ने यह आदेश वापस ले लिया।