पटना, 26 जुलाई (भाषा) बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि उन्हें बिहार में नीतीश कुमार सरकार का समर्थन करने पर दुख हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रही है।
भाजपा नीत राजग के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख पासवान गयाजी जिले में एक रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
हाजीपुर से सांसद ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि हिंसक अपराधों में हालिया वृद्धि आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी है और इस सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। फिर भी, कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मुझे ऐसी सरकार का समर्थन करने पर दुख हो रहा है जो इस मामले में विफल रही है।’’
चिराग पासवान ने कहा, ‘‘राज्य में हालात भयावह हो गए हैं। प्रशासनिक विफलता के लिए घोर अक्षमता और अपराधियों से मिलीभगत, दोनों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।’’
उन्होंने दावा किया कि राज्य से लगभग हर दिन हत्या, अपहरण, डकैती और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पासवान ने कहा, ‘‘संबंधित अधिकारी राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने में बुरी तरह विफल रहे हैं। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। स्थिति लगभग काबू से बाहर हो गई है। इस पर तुरंत नियंत्रण किए जाने की आवश्यकता है।’’
पासवान की टिप्पणियों से राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष को बल मिलने की उम्मीद है, जो पिछले कुछ महीनों में राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है।
राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत