जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सिरोही जिले में तैनात एक परिवहन निरीक्षक से जुड़े कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। यह जानकारी ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निरीक्षक द्वारा कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है।
एसीबी के एक प्रवक्ता के अनुसार आरोपी सुजानाराम चौधरी वर्तमान में सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन निरीक्षक के पद पर तैनात है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन और गोपनीय सूत्रों से पता चला कि चौधरी ने अपनी ज्ञात आय से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।
प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से आरोपी अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब दो करोड़ पचास लाख रुपये की आय से अधिक परिसम्पतियां अर्जित करने का पता चला जो कि आरोपी की वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है। इसमें भीनमाल, माउंट आबू, जालौर और जोधपुर में कई आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।’’
अधिकारियों ने कहा कि चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के रिकॉर्ड से करोड़ों रुपये के वित्तीय लेनदेन का पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि जालौर, सिरोही और जोधपुर में विभिन्न परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की जा रही है।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल अमित
अमित