तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) पैंगोडे सैन्य स्टेशन पर शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई गई, जिसमें केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य अतिथि आर्लेकर ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और पूर्व सैनिकों से बातचीत की।
राजभवन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में पैंगोडे सैन्य स्टेशन का दौरा किया और कारगिल युद्ध के बहादुर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।’
कारगिल विजय दिवस 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।
भाषा
शुभम माधव
माधव