नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) जैन इरिगेशन सिस्टम्स ने शनिवार को बताया कि जून 2025 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 8.5 प्रतिशत घटकर 11.19 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.23 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून अवधि में कुल आय बढ़कर 1,547.68 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,479.24 करोड़ रुपये थी।
जैन इरिगेशन सिस्टम्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल जैन ने कहा, ”वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी को सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों, टिशू कल्चर, निर्यात और सौर कृषि पंपों की अच्छी मांग देखने को मिली। उच्च तकनीक वाले कृषि खंड में राजस्व और मार्जिन में अच्छी वृद्धि हुई।”
उन्होंने कहा कि मई में जल्दी मानसून आने के कारण पाइप की मांग पर असर पड़ा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय